Indore Realestate News : मास्टर प्लान २०३५ के लिए ७८ गाँवों को नगरीय सीमा में शामिल करने का नोटिफिकेशन 


Indore realestate news


Indore realestate news : कुुुछ ही समय पहले जारी एक नोटिफिकेशन के द्वारा अब इंदौर निवेश क्षेत्र में चारो दिशाओ के 78 गाँवों को शामिल कर लिया गया है पुराने मास्टर प्लान की मियाद इस वर्ष ख़त्म होते ही नए मास्टर प्लान 2035 की योजनाओ को देखते हुए इन गांव को जोड़ा गया है पहले ही नगर तथा ग्राम निवेश ने ७८ गांवो को जोड़ने का प्रस्ताव शासन को भेजा था | 


इस नोटिफिकेशन की खबर से Indore Realestate के क्षेत्रीय सीमा में भी बढ़ोतरी होगी जिसका फायदा इन ७८ गाँवो की सीमा में आने वाले Realestate Projects को भी मिलेगा | अब इन क्षेत्रों के डेवलपमेंट में इंदौर डेवलपमेंट ऑटोरिटी की भी अहम् भूमिका रहेगी और ये सभी क्षेत्र आने वाले मास्टर प्लान २०३५ का भी हिस्सा रहेंगे 


नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा १३(२) के तहत निवेश क्षेत्र की सीमाओं में वृध्दि करते हुए यह नोटिफिकेशन जारी किया है हालांकि यह गाँव नगर निगम सीमा का हिस्सा नहीं होंगे किन्तु नए मास्टर प्लान 2035 की योजनाओ के अन्तर्गत इन गांव के विकास कार्य को बढ़ावा जरूर मिलेगा Indore Realestate News के लिए सबसे अच्छी बात यह है इनके विकास कार्य से आसपास डेवेलेप हो रही कॉलोनियों को पहले से ज्यादा महत्व मिलेगा  


शामिल गांवो की सूची

उत्तर में : ग्राम खजुरिया, काकरिया बोर्डिया, सगवाल, खारवाखेड़ी, पितावली, मुरादपुरा, रिंगनोदिया, बड़ोदिया ऐमा, पंचडेहरिया, आमलीखेड़ा, खाखरोड, टोडी, बरलई, पीर कराड़िया |

पश्चिम में : ग्राम फुलकरोडिया, गुर्दाखेड़ी, मोहम्मदपुरा उर्फ़ लोडिया, सिंगावदा, नौगांव, बोरिया, राजपुरा उर्फ़ रैयतपुरा, पिपलिया झगड़ू, कलारिया, श्रीराम तलावजी, सिंदोड़ी, रंगवासा |

दक्षिण में : ग्राम रंगवासा 1, पिगडम्बर, उमरिया, नावदा, पांदा, राऊ, माचला, मोरोद, उमरीखेड़ा, असरावद खुर्द, तिल्लोर खुर्द, राजधरा, मुण्डला दोस्तदार |

पूर्व में : ग्राम सोनवाय, धमनाय, कपल्याखेड़ी, हासाखेड़ी, पिपलियागारी, चौहानखेड़ी, खेमाना, बुरानाखेड़ी, बिसनखेड़ी, उपड़ीनाथा, पानोड, कडवालीबुजुर्ग, पलासिया, सिलोटिया, बड़ौदा अर्जुन |


इस सूचि से यह तो पता चलता है की नगरीय सीमा का विस्तार इंदौर के चारो तरफ किया गया है फिर भी अधिकतम क्षेत्रीय सीमा का प्रसार इंदौर से ( सांवेर ) उज्जैन रोड की तरफ देखने को मिलता है सांवेर की सीमा में आने वाले अधिकतर गाँव अब इंदौर की नगरीय सीमा में आने वाले है Indore realestate के लिए सबसे ख़ास बात यह है सुपर कॉरिडोर के बाद इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नए प्रोजेक्ट्स शुरू किये गए है जिनको आने वाले समय में इंदौर से जुडी योजनाओ का फायदा मिलेगा 















और नया पुराने