Gas Cylinder Price in Indore mp | Gas Subsidy in mp | Gas Subsidy kaise check kare | इंदौर में गैस सिलेंडर के दाम और सब्सिडी चेक करे




Gas cylinder price in Indore


भारत सरकार के द्वारा ही प्रत्येक राज्य के विभिन्न शहरों के लिए गैस सिलेंडर के दाम निर्धारित किये जाते है और Gas Subsidy का लाभ भी दिया जाता है जो मुख्य रूप से ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कच्चे माल की उपलभ्धता पर निर्भर करते है यदि ग्लोबल स्तर पर इनके दाम में बढ़ोतरी की जाती है तो फिर केंद्र सरकार और राज्यो के द्वारा भी Gas Price में बढ़ोतरी कर दी जाती है इसी प्रकार से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा माल कम दाम में मिलने पर Gas Cylinder Price भी कम कर दिए जाते है

Today Gas Cylinder Price in Indore mp : आज October 2024 में घरेलू गैस सिलेंडर 14.2kg के दाम Gas Cylinder Price - 831.00 रुपये है जो कि पिछले माह September 2024 में 931.00 रुपये के बराबर है 

  • Gas Subsidy Check - गैस सब्सिडी चेक करने के लिए
  • Ujjavala Scheme Application - उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन

मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा हर माह की 1 तारीख के बाद Gas Cylinder Price Indore और MP ( मध्यप्रदेश ) के अन्य शहरों के लिए अलग अलग निर्धारित कर दिए जाते है प्रत्येक शहर में उपलब्ध घरेलू गैस के यह दाम आवागमन के खर्चो, टैक्स सिस्टम और प्रॉफिट मार्जिन पर निर्भर करते है

Gas Cylinder Price in Indore October  2024 - 
831 रुपए ( 14 kg )


GAS CYLINDER PRICE HISTORY IN INDORE MP

Month Gas Cylinder Price 14.2 kg
September 2024 Rs 831.00
August 2024 Rs 831.00
July 2024 Rs 831.00
June 2024 Rs 831.00
May 2024 Rs 831.00
April 2024 Rs 831.00
March 2024 Rs 831.00
February 2024 Rs 931.00
January 2024 Rs 931.00
December 2023 Rs 931.00
November 2023 Rs 931.00
October 2023 Rs 931.00



सरकार ने गरीबो, कम आय वर्ग और मध्यम वर्ग लोगो के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और गैस सब्सिडी का भी प्रावधान रखा है जिसके द्वारा घरेलू जीवन के उपयोग में आने वाले gas cylinder जरूरत मंद लोगो को मुफ्त या Gas subsidy scheme में उपलब्ध कराए जा रहे है


गैस सब्सिडी कैसे चेक करे - GAS SUBSIDY KAISE CHECK KARE


किसी अन्य शहर या Indore में Gas Cyilinder Price या बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए सभी लोग यही चाहते है कि सरकार के द्वारा मिलने वाली Gas Subsidy का फायदा ले सके | वैसे तो गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को हमेशा बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है फिर भी यदि आप जानना चाहते है कि गैस सब्सिडी को कैसे चेक करे gas subsidy kaise check kare, कितना पैसा आ रहा है कितनी बार आ रहा है या आ भी रहा है कि नही तो इसके लिए आपके पास दो तरीके है एक तो आप अपने LPG ID से गैस सब्सिडी को चेक कर सकते है और दूसरा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से

  • एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको www.mylpg.in लिंक पर जाना होगा
  • इस पेज के दाहिने तरफ गैस सिलेंडर आइकॉन के द्वारा अपने LPG डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी को सेलेक्ट करे
  • अब ओपन हुए नए पेज पर 17 डिजिट का LPG ID या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे और कैपिचा कोड डाले
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को भरे और अगले पेज पर अपना ईमेल आई डी लिखकर पासवर्ड जनरेट करे
  • इसके साथ ही ईमेल पर प्राप्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा
  • अब होम पेज पर जाकर पहले से प्राप्त पासवर्ड के जरिये लॉगिन करे और अपना आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक करे
  • इसके बाद आपके पास Cylinder Booking History और Subsidy Transfer के ऑप्शन खुल जाएंगे यहाँ पर जाकर आप Gas Subsidy check कर सकते है

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन और शर्ते

इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओं के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन दिए जा रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को इस योजना की शुरुवात की थी जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को धुंए से निकालकर स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में भोजन पकाने की उपलब्धता सुनिश्चित करना है

  • योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र की उन महिलाओं को गैस कनेक्शन मुफ्त दिए जा रहे जिनके पास बीपीएल कार्ड, जन धन अकाउंट और आधार कार्ड उपलब्ध है
  • योजना की पात्र महिलाओ को आवेदन फॉर्म, बीपीएल कार्ड, जन धन अकाउंट, आधार कार्ड, पते का प्रमाण पत्र और परिवार के सदस्यों की जानकारी के साथ अपने पास के किसी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा
  • सभी डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा लाभार्थी महिला के नाम मुफ्त कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा
Ujjawala Yojana 2.0 के तहत फिर से यह योजना वर्तमान में जारी है 


इसे भी पढ़ें : Property Updates in Indore






और नया पुराने