Online Property Registry Check mp | प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे चेक करे | Indore MP online Registry Check mp | Property Registry Onilne download
यदि आप मध्यप्रदेश में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री ऑनलाइन ( Property Registry Online Check ) चेक करना चाहते है तो इसे आप पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग ( वाणिज्य कर ), मध्यप्रदेश शासन की ऑफिसियल वेबसाइट ( MPIGR Portal ) पर जाकर देख सकते है और सर्टिफाइड कॉपी भी निकाल सकते है अगर आपके पास रजिस्ट्री का ई पंजीयन नंबर उपलब्ध है तो फिर इस प्रक्रिया को बहुत आसान तरीके से पूरा किया जा सकता है
ई पंजीयन नंबर न होने की स्थिति में भी रजिस्ट्री की सर्टिफाइड कॉपी को निकाला जा सकता है पर बिना ई पंजीयन के प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने की यह प्रक्रिया थोड़ा मुश्किल है और इसमें प्रॉपर्टी से जुडी हुई बहुत सी जानकारियों की भी जरुरत होती है
MPIGR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरुरी होता है डाउनलोड करने के लिए
मध्यप्रदेश शासन की ऑफिसियल वेबसाइट MPIGR पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर ID और पासवर्ड के माध्यम से ही आप सर्टिफाइड कॉपी निकाल सकते है हालांकि प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए इसकी जरुरत नहीं पड़ती
online property registry check करने के लिए केवल E रजिस्ट्री नंबर की जरुरत होती है इसे MPIGR की ऑफिसियल वेबसाइट पर दस्तावेज खोज सेक्शन में जाकर आसानी से देखा जा सकता है जिसमे केवल प्रॉपर्टी रजिस्ट्री की थोड़ी सी जानकारी मिलती है और सर्टिफाइड कॉपी को डाउनलोड भी नहीं किया जा सकता है
ऊपर दिए गए दस्तावेज खोज ( Documents Search ) सेक्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर इ रजिस्ट्रेशन नंबर को डालकर property E registry को केवल Online Check किया जा सकता है
Property Registry को online Download करने की प्रक्रिया
जैसे की पहले ही बताया जा चूका है की प्रॉपर्टी रजिस्ट्री ऑनलाइन डाउनलोड ( Property E Registry Online Download ) करने के लिए MPIGR की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है अगर पहले से ही रजिस्ट्रेशन नहीं है तो इस पेज पर लॉगिन सेक्शन में जाकर सबसे निचे दिए गए नए उपयोगकर्ता के ऑप्शन पर जाये
इस प्रकार खुले हुए पेज पर अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद, यूजर ID और पासवर्ड generate करे
प्रॉपर्टी रजिस्ट्री की सर्टिफाइड कॉपी निकालने के लिए सबसे पहले mpigr पोर्टल पर लॉगिन करे
अब यदि आपके पास अपनी प्रॉपर्टी का E Registration नंबर उपलब्ध है तो फिर नीचे दिए गए विकल्प में से प्रमाणित प्रतिलिपि को चुनकर इसमें दस्तावेज सर्च टाइप A पर जाए
इस प्रकार खुले नए पेज पर E Regiatration Number डालने के बाद आपकी प्रॉपर्टी रजिस्ट्री की जानकारी दिख जाएगी
अब Property Registry की सर्टिफाइड कॉपी Online Download करने के लिए आपको इस पोर्टल पर Rs 300 का भुगतान करना होगा जिसे केवल नेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जा सकता है
इसी पेज पर सबसे नीचे दिए गए भुगतान विकल्प पर जाकर Rs 300 का भुगतान करने के बाद आपकी प्रॉपर्टी की सर्टिफाइड कॉपी की PDF फ़ाइल आपके मेल ID पर भेज दी जाएगी और आप इसे कभी भी इस पोर्टल पर जाकर डाउनलोड भी कर सकते है
नोट : प्रॉपर्टी का E Registration नंबर न होने की स्थिति में दस्तावेज खोज ( Documents Search T ype B ) में जाकर पूरी जानकारी भरने और भुगतान करने के बाद सर्टिफाइड कॉपी को डाउनलोड किया जा सकता है