Housing Finance Companies in Indore | Home Loan in Indore | Maximum Loan Offer in Indore | यहाँ मिलेगा सबसे ज्यादा Home Loan जानिए क्या है तरीका ?

यहाँ मिलेगा सबसे ज्यादा Home Loan जानिए क्या है तरीका ? | Housing finance companies in indore

Housing Finance Companies in Indore : खुद का घर लेने का सपना तो सभी का होता है पर नौकरी या व्यवसाय के शुरुवाती दौर में इतना पैसा इकट्ठा नही हो पाता कि घर लिया जा सके | ऐसी परिस्थिति में यदि Indore शहर में देखे गए घर की कीमत का 10-20% भी जमा हो जाता है तो आप किसी Bank या फिर किसी भी Housing Finance Company in Indore से लोन लेकर अपने घर का सपना पूरा कर सकते है

आमतौर पर यह भी देखा गया है कि इंदौर में सभी हाउसिंग फाइनेंस कम्पनियों और बैंको के नियम एक दूसरे से इतने अलग होते है कि यह समझना मुश्किल हो जाता है कि सबसे ज्यादा लोन कहां से मिलेगा और कौन सी Bank / Housing Finance in indore आपके जरूरतों को पूरा कर सकेगी 


इंदौर में कहां मिलेगा सबसे ज्यादा लोन ?

अब लोन कितना मिलेगा यह आपकी Income और खरीदी जाने वाले घर की कीमत पर निर्भर करता है इसके साथ ही आपकी Income और घर की कीमत का कितना प्रतिशत लोन मिलेगा यह इंदौर में अलग अलग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी या बैंक के नियम और शर्तों पर निर्भर करता है

आमतौर पर देखा जाए तो किसी भी शहर या इंदौर में हाउसिंग फाइनेंस कम्पनिया, बैंको के मुकाबले ज्यादा लोन देने में तत्पर होती है इसका कारण यह है कि इन HFC का मुख्य उद्देश्य ही लोन कि जरूरतों को पूरा करना होता है इसलिए इनके नियम और शर्ते भी जरूरत के मुताबिक होते है जबकि बैंको की कार्यप्रणाली में अन्य बहुत से लेन देन के प्रोडक्ट जैसे सेविंग एंड करंट एकाउंट, FD, ओवरड्राफ्ट लिमिट, कार लोन इत्यादि शामिल होते है जिसके कारण इनका होम लोन पर पूरा फोकस नहीं रहता | 



बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के अंतर को जानने के लिए यहां क्लिक करें


कैसे मिलेगा सबसे ज्यादा लोन - Maximum Loan in indore

अब यदि नौकरी या व्यवसाय के शुरुवाती समय मे आपके पास कम जमा पूंजी है तो फिर आपके घर लेने का सपना बैंक के मुकाबले किसी इंदौर में किसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से ज्यादा आसान तरीके से पूरा किया जा सकता है क्योंकि ये कंपनियां आपके घर की कुल कीमत ( मार्केट वैल्यू पर सभी खर्चे सहित ) का अधिकतम 90% प्रतिशत तक लोन दे सकती है जबकि बैंको के अनुसार किसी घर की कीमत का आंकलन सरकारी गाइड लाइन या बेसिक वैल्यू पर होता है इसमें अन्य खर्चो को शामिल नही किया जाता |

इसी प्रकार किसी Housing Finance companies in indore के द्वारा आपकी इनकम का 50-60% तक EMI के रूप में लिया जा सकता है जिससे लोन कि योग्यता ( Eligibility ) भी अधिक हो जाती है जबकि बैंको में यह ratio काफी कम होता है






कम मार्जिन मनी हो तो इंदौर में किसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से ले सकते है Maximum Loan 

इंदौर शहर की ही बात की जाए तो यहाँ एक मकान की सामान्य कीमत 15-20 लाख से ही शुरू होती है अब चाहे नौकरी हो या फिर खुद का व्यवसाय इतना पैसा जुटाने में एक सामान्य व्यक्ति को कम से कम 10 से 15 वर्ष का समय तो लगता ही है ऐसी स्थिति में या तो इतने वर्षो तक किराये के मकान में रहे या फिर कम मार्जिन मनी होने के बाद भी अधिकतम लोन लेकर जल्द ही अपना घर लेने की इच्छा को पूरा करे

इंदौर में कौन सी हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी से मिलेगा ज्यादा लोन

इंदौर में अलग अलग हाउसिंग फाइनेंस कम्पनियों के अनुसार लोन देने के नियम और शर्ते भी अलग हो सकते है Maximum Loan Offer के लिए आप नीचे दी गयी टॉप हाउसिंग फाइनेंस कम्पनीज की लिस्ट में से किसी भी जगह आवेदन कर सकते है

Top Housing Finance Companies in Indore

• PNB Housing Finance Ltd
• LIC Housing Finance Ltd
• HDFC Housing Finance Ltd
• ICICI Home Finance Ltd
• TATA Capital Housing Finance Ltd
• Aditya Birla Housing Finance Ltd
• India Infoline finance Ltd







इंदौर में सभी बैंको और हाउसिंग फाइनेंस कम्पनियो के होम लोन ऑफर जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 




और नया पुराने