Imc Indore | Property Tax | Kachra Bill | Water Tax Bill | Online Payment कैसे करे ?
अगर आप स्मार्ट सिटी इंदौर में Property Tax, Water Tax या Kachra Bill का Payment करना चाहते है तो इस प्रकार के काम आप मप्र शासन की ऑफिसियल वेबसाइट या Indore Municipal Corporation की लोकल वेबसाइट पर जाकर Online तरीके से घर पर ही रहकर पूरा कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है और न ही किसी एजेंट की सहायता की जरूरत पड़ेगी
Indore के नागरिक केवल mpenagarpalika की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ही Indore Nagar Nigam के Tax और bill के Online Payment सुरक्षित तरीके से कर सकते है Imc Indore की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी लेने के बाद भी आपको Payment के लिए मप्र के ई सर्विस पोर्टल पर ही जाना होगा | इस पोस्ट में हम आपको नीचे दिए गए महत्वपूर्ण ऑनलाइन पेमेंट की प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे है
- Imc indore property tax online payment
- Indore nagar nigam kachra bill payment
- Imc indore water tax bill payment
नगर निगम इंदौर के प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर टैक्स और कचरा बिल ऑनलाइन भुगतान के लिए आपके पास दो तरीके है
पहला Imc Indore की वेबसाइट :
http://imcindore.mp.gov.in/
या दूसरा सीधे मप्र की ऑफिसियल वेबसाइट :
https://www.mpenagarpalika.gov.in/
इन सभी Epayment Services के लिए ऊपर बताए गए ऑफिसियल वेबपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है Registred mobile Number और User ID के द्वारा ही Online Payment की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है
पहले से रजिस्ट्रेशन न होने की स्थिति में Sign up के विकल्प पर जाकर पूछी गयी जानकारी के द्वारा यूजर ID और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है
Imc Indore Nagar Nigam Property Tax Online Payment Process
- सबसे पहले उपर बताए गए mpenagarpalika या फिर Imc Indore के वेबपोर्टल पर जाकर Property Tax के विकल्प पर जाए
- अब आपके सामने इमेज में दिए गए विकल्प उपलब्ध हो जायेंगे | अब यहाँ पर मौजूद अलग अलग विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुने |
- Imc Indore वेबपोर्टल पर मौजुद विकल्प में से किसी एक के चुने जाने के दौरान भी आपको Property Tax Online Payment करने के लिए मप्र की ऑफिसियल वेबसाइट mpenagar palika पर ही जाना होगा |
- अब इसके बाद ऊपर इमेज में दर्शाये अनुसार एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर पूछी गयी जानकारी भरने के बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है
- यहाँ पर यदि आपको Property ID पहले से ही पता है तो इसको Enter करने के बाद वेबपोर्टल पर लॉगिन किया जा सकता है और Quick Payment Link पर जाकर Tax Payment किया जा सकता है
Indore Nagar Nigam kachra Bill payment
इंदौर नगर निगम के Solid Waste Management System के तहत घर घर जाकर कचरा गाडी द्वारा कचरा उठाया जाता है इस Services के बदले में उस क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को प्रति माह बिल भरना होता है इस बिल के भुगतान के लिए Imc Indore Nagar Nigam की वेबसाईट पर online kachra bill payment करने की सुविधा दी गई है इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा करे
- इसके लिए सबसे पहले Imc Indore की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए इसकी लिंक ऊपर दी जा चुकी है
- इस पेज पर Solid Waste Management के विकल्प पर जाने के बाद आपके पास निचे इमेज में दर्शाये अनुसार विकल्प उपलब्ध हो जायेंगे
- इसमे से SWM Online Payment के विकल्प को चुने
- इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको mpenagarpalika की ऑफिसियल वेबसाइट पर भेज दिया जायेगा
- अब नये पेज पर आपको ऑनलाइन पेमेंट के लिए SWM ID और PROPERTY TAX ID की जरूरत पड़ेगी
- यदि आपके पास पहले से मौजूद है तो आप यहाँ अपना काम आसानी से पूरा कर सकते है नही होने की स्थिति में आपको इस पेज पर नीचे की ओर OTHER SEARCH CRITERIA का विकल्प मिल जाएगा
- जहा आप पूछी गई जानकारी भरने के बाद SWM ID और PROPERTY ID प्राप्त कर सकते है
- इसके अलावा दुसरे तरीके से आप imc indore के होम पेज पर जाकर PROPERTY TAX विकल्प में SEARCH YOUR PROPERTY ID पर जाकर पूरी जानकारी भरने के बाद आपका PROPERTY ID देख सकते है
- इसके बाद आप SWM ONLINE PAYMENT के विकल्प पर जाकर भुगतान कर सकते है
Imc indore Water tax bill Payment
Imc Indore या mpenagarpalika की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप Nagar Nigam के वाटर टैक्स बिल का भुगतान कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले ऊपर बताये गए दोनों वेबपोर्टल में से किसी भी पोर्टल के होम पेज पर जाकर Water Charges विकल्प पर जाए
- अब आपके सामने निचे इमेज में दर्शाये अनुसार विकल्प उपलब्ध हो जायेंगे
- अब मौजूद विकल्पो में से Water Cess Payment के विकल्प को चुने
- इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट के लिए सीधे mpenagarpalika की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- यहाँ पर आपको MP E - Nagar Palika Consumer Number की जरूरत पड़ेगी
- अगर आपको इसकी जानकारी पहले से नही है तो आप नीचे दिए गए OTHER SEARCH CRITERIA पर जाकर उपलब्ध जानकारी भरने के बाद Water Tax Bill का पेमेंट कर सकते है
इसे भी पढ़ें : Property Updates in Indore
विजय नगर इंदौर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सबसे बेहतर इलाके
सुपर कॉरिडोर पर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बेहतर विकल्प
इंदौर उज्जैन रोड पर प्रॉपर्टी निवेश और आवास के लिहाज से मिलेगा सबसे बेहतर रिटर्न