SBI Home Loan Indore | एसबीआई होम लोन इंदौर 

इंदौर में होम लोन लेने के लिए सबकी पहली पसंद SBI की ब्याज दरें 8.65% से 9.70% तक हो सकती है जो की आवेदक के प्रोफाइल, सिबिल स्कोर जैसे फैक्टर पर निर्भर करता है सभी आवेदक ( Salaried, Self Employed & Professional ) अधिकतम 30 वर्ष के लिए या 70 वर्ष तक के Repayment Period के लिए आवेदन कर सकते है Eligibility के अनुसार प्रॉपर्टी वैल्यू का अधिकतम ८०-90% तक लोन लिया जा सकता है 


SBI Home Loan Indore Interest Rate | एसबीआई होम लोन इंदौर के लिए ब्याज दरें 

W.E.F 01.10.2023
Current Festival offer 8.65%*
CIBIL SCORE TERM LOAN MAX GAIN ( OD ) SBI PLOT LOAN
>=800 8.80% 9.20% 9.10%
750-799 8.90% 9.30% 9.20%
700-749 9.00% 9.40% 9.30%
650-699 9.15% 9.50% 9.40%
550-649 9.30% 9.70% 9.50%
NCS / -1 9.00% 9.40% 9.30%
Source :https://sbi.co.in/web/interest-rates/interest-rates/loan-schemes-interest-rates/home-loans-interest-rates-current

  • Non Salaried +10 bps
  • Concession to Women -05 bps 


SBI Home Loan Indore Processing Fees | एसबीआई होम लोन इंदौर प्रोसेसिंग फीस 

Home Loan Festival Offer :
NIL* For Approved Projects &

Unapproved Project - NA - Subject to Recovery of Actual Expenses ( For TIR & Valuation )

SBI Home Loan Indore Eligibility Criteria | एसबीआई होम लोन इंदौर पात्रता के लिए नियम व शर्ते 

आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और Repayment Period के लिए अधिकतम 70 वर्ष तक की उम्र होना चाहिए 

किसी भी निश्चित स्रोत से आय ( Regular Source of Income ) होनी चाहिए |

SBI Home Loan Indore Documents Required | एसबीआई होम लोन इंदौर आवेदन के लिए दस्तावेज 

SBI HOME LOAN REQUIRED DOCUMENTS CHECKLIST
IDENTITY PROOF
पैन कार्ड | पासपोर्ट | ड्राइविंग लाइसेंस | वोटर आईडी 
RESIDENCE ADDRESS PROOF
बिजली का बिल | किराया अनुबंध | आधार कार्ड 
INCOME PROOF FOR SALARIED | नौकरीपेशा के लिए 
  • पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप 
  • पिछले 2 साल का फॉर्म नंबर 16
  • एम्प्लॉय आईडी 
INCOME PROOF FOR SELF EMPLOYED /  व्यापारी या बिज़नेस के लिए 
  • पिछले 3 साल के इनकम टैक्स फाइल 
  • प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट बैलेंस शीट के साथ 
  • बिज़नेस लाइसेंस गुमास्ता या नगर निगम 
पिछले 6 माह का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट सेविंग या करंट अकाउंट 
आवेदन फॉर्म पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 
पहले से मौजूद प्रॉपर्टी और लोन के डिटेल्स 
ख़रीदे जाने वाली प्रॉपर्टी के सभी डाक्यूमेंट्स सेल अग्रीमेंट के साथ 


SBI Home Loan Indore Balance Transfer | एसबीआई होम लोन इंदौर बैलेंस ट्रांसफर 

इंदौर में किसी अन्य बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से चल रहे Home Loan को SBI Indore की कम ब्याज दरों पर आसानी से Transfer किया जा सकता है  वर्तमान में State Bank of India यह सुविधा बिना किसी Processing Fees के दे रहा है हालाँकि इस प्रक्रिया में लगने वाले अन्य खर्चो को आवेदक द्वारा स्वयं वहन करना होता है 

Documents Required for Balance Transfer Process :

होम लोन के लिए लगने वाले सभी Documents जैसे Identity, Age, Residence, Income Proof और Property Documents के अलावा वर्तमान ऋण प्रदाता से निम्न दस्तावेज की भी जरुरत पड़ती है 
  • Current Loan Statement 
  • List of Documents ( Original Submitted with Current lender )

SBI Home Loan Indore Other Facilities 

  • SBI Realty प्लाट लोन 
  • SBI कंस्ट्रक्शन लोन
  • SBI टॉप अप लोन 
  • SBI मॉर्गेज लोन 

SBI home loan indore


इंदौर में सभी बैंको और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के प्लॉट लोनहोम लोन, मॉर्टगेज लोन, कमर्शियल इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी लोन के ऑफर जानने के लिए 

यहाँ क्लिक करे 



Disclaimer : इंदौर के लिए इस ब्लॉग पोस्ट में उपलब्ध जानकारी संबंधित बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की वेबसाइट व विभिन्न पोर्टल से ली गयी है हम किसी भी प्रकार का कोई लोन प्रोवाइड नही करते ! केवल आपके लोन की आवश्यकता से जुड़ी हुई जानकारी संबंधित बैंक या हाउसिंग फाइनेंस तक पहुचाते है इस प्रकार की सर्विसेस के लिए ब्लॉग रीडर्स से कोई फीस या कमिशन नही लिया जाता बल्कि लोन कि प्रक्रिया इंदौर की ही बैंक ब्रांच के ऑन रोल एम्प्लाई के द्वारा पूरी की जाती है इंदौर के लिए www.exclusiveindore.com पर सभी बैंको और हाउसिंग फाइनेंस कॉम के लोन की तुल्नात्मक जानकारी के आधार पर आपकी जरूरत के अनुसार सही लोन प्रोवाइडर का चुनाव किया जा सकता है सभी लोन इंदौर की ब्रांच से संबंधित नियम व शर्तों पर ही उपलब्ध है !
और नया पुराने