PMAY Indore | Pradhan Mantri Awas Yojana Indore | Online Form | Credit Link Subsidy Scheme
Pradhan Mantri Awas Yojana 2021 | प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 के बारे में
भारत सरकार के द्वारा "Housing for All" सभी के लिए घर उपलब्ध कराने के मकसद से Pradhan Mantri Awas Yojana चलाई जा रही है जिसके तहत उन सभी बेघर परिवारों को किफायती दामो में मकान या फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे है जिनके पास पहले से ही खुद का कोई पक्का मकान नही है इस योजना के तहत बैंक या फिर किसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से होम लोन लेकर घर खरीदे जाने पर सरकार के द्वारा 2.67 लाख तक कि Interest Subsidy भी दी जाती है जो कि सरकार द्वारा लोन खाते में सीधे ही भेज दी जाती है
Pradhan Mantri Awas Yojana Indore in Hindi | प्रधानमंत्री आवास योजना इंदौर की जानकारी हिंदी में
देश के सभी शहरों की तरह इंदौर में भी PMAY Indore के तहत Nagar Nigam Indore द्वारा संघीय प्रणाली के रूप में किफायती दामो पर फ्लैट आवंटित किये जा रहे है साथ ही सभी बिल्डर्स परियोजनाओं में EWS ( निम्न आर्थिक वर्ग ) और LIG ( कम आय वर्ग ) यूनिट निश्चित रूप से रखे जा रहे है ताकि इन वर्ग के लोगो को भी रहने के लिए घर उपलब्ध हो सके |
इसके अलावा PMAY Indore - CLSS के तहत किसी भी बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से लोन लेने पर 6.50% या 4 % की दर से 2.67 या 2.35 लाख तक की ब्याज सब्सिडी भी दी जा रही है
PMAY Indore | पीएमएवाय इंदौर
- Pradhan Mantri Awas Yojana Indore के तहत Indore Munciple Corporation का उद्देश्य 20855 Flats तैयार करना है जिसमे 12200 - 1BHK, 7576 - 2BHK और 792 - 3BHK यूनिट शामिल है
- इंदौर की शहरी सीमा में प्रॉपर्टी के बढ़ते दामो को देखकर अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत मार्केट वैल्यू से 30-40% कम दाम में फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है
- शहर के प्रत्येक हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में EWS और LIG वर्ग के लोगो के लिए प्लाट या फ्लैट्स | मकान उपलब्ध कराए जा रहे है
- PMAY Indore प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन के द्वारा घर खरीदने पर बैंको और NBFCs के माध्यम से 2.67 लाख तक की ब्याज सब्सिडी भी दी जा रही है
Pradhan Mantri Awas Yojana Indore Rules and Regulation | प्रधानमंत्री आवास योजना इंदौर के लिए नियम व शर्ते
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवार के पास पहले से कोई पक्का मकान नही होना चाहिए
- आवेदक परिवार पहले से किसी भारत सरकार या राज्य सरकार की आवासीय योजना का लाभ नही ले रहा हो
- संपत्ति जिसे खरीदा जा रहा है या उस पर निर्माण किया जा रहा है वह आवासीय योजना या होम लोन सब्सिडी योजना के अंतर्गत ही होना चाहिए
PMAY Indore - CLSS Eligibility | प्रधानमंत्री आवास योजना क्रेडिट लिंक सब्सिडी इंदौर के लिए पात्रता
योजना के शुरुवाती दौर में PMAY क्रेडिट लिंक सब्सिडी की रकम का लाभ केवल गरीब वर्ग तक ही सीमित था लेकिन बाद में इसे Indore जैसे बड़े शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसके दायरे में लाया गया | शुरुवात में EWS और LIG वर्ग के लिए Home Loan की रकम क्रमशः 3 से 6 लाख रुपये तक थी जिस पर ब्याज सब्सिडी की गणना की जाती थी बाद में इस रकम को बढ़ाकर 18 लाख तक कर दिया गया जिसमे 6 से 12 लाख तक MIG I वर्ग और 12 से 18 लाख तक MIG II वर्ग के लोगो को भी शामिल किया गया था
PMAY Indore - CLSS Last date | पीएमएवाय इंदौर क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम की आखिरी तारीख
Pradhan Mantri Awas Yojana की शुरुवात 2017 में कई गई थी जिसका उद्देश्य 2022 तक अधिक से अधिक लोगो को पक्के घर उपलब्ध कराना था इस योजना के पहले चरण में केवल EWS और LIG वर्ग को ही शामिल किया था जिसके तहत योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर और कम आय वर्ग के लोगो को ही दिया जा रहा था किंतु बाद में योजना का लाभ अन्य दो वर्ग MIG I और MIG II को भी दिया जाने लगा जिसके तहत आय की सीमा 6 लाख से 16 लाख तक बढ़ा दी गयी थी
MIG I और MIG II वर्ग के लोगो के लिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 तक रखी गयी थी | इसके अलावा अन्य EWS और LIG वर्ग, PMAY Indore Pradhan mantri awas yojana credit link subsidy scheme का फायदा 31 मार्च 2022 तक उठा सकते है
Pradhan Mantri Awas Yojana Indore Online Form | प्रधानमंत्री आवास योजना इंदौर के लिए कैसे आवेदन करे
यदि आप Pradhan Mantri Awas Yojana Indore के तहत आवासीय योजना या सब्सिडी के लिए Online Form भरना चाहते है तो आवासीय योजना के लिए आपको Indore की Official Website
http://pmay-imcindore.co.in/ पर विजिट करना होगा जहां Indore Munciple Corporation द्वारा तैयार किये जा रहे सभी Project की पूरी जानकारी उपलब्ध है
इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम का फायदा उठाने के लिए Home Loan Application Form के साथ संलग्न CLSS Form का भरा जाना जरूरी है
इसे भी पढ़ें : Property Updates in Indore