Mudra Loan Indore | Business Loan Indore | Mortgage Loan Indore | Personal Loan Indore | सरकारी योजना | 10 लाख तक का लोन 

Mudra loan indore

Indore शहर के बढ़ते विकास को देखते हुए अधिकतर लोग यहां अपने जीवनयापन के लिए नए काम धंधों की तलाश कर रहे है और जिन्होंने पहले से ही छोटे कारोबार के रूप में शुरुवात कर दी है ऐसे लोग अपने व्यापार या कारोबार को उठाने के लिए भरपूर प्रयास में लगे हुए है नया स्टार्टअप हो या फिर कारोबार को बढ़ाना हो इसमें Capital या पैसों की उपलब्धता सबसे महत्वपूर्ण रहती है किसी समय बड़ी राशि की जरूरत पड़ने पर Bank या Financial Institute का सहारा लिया जाता है वैसे तो Indore शहर में इस प्रकार Capital के रूप में बड़ी राशि एक साथ जुटाने के लिए Personal Loan, Business Loan या Mortgage Loan जैसे संसाधन आसानी से उपलब्ध हो रहे है किन्तु बेरोजगारों और छोटे कारोबारियों के पास इस तरह राशि जुटाने के लिए पर्याप्त दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं होने के कारण ऐसी परिस्थिति मे सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ( PMMY ) एक सराहनीय कदम है इस योजना के तहत बिना किसी संपत्ति के गिरवी रखे, कम ब्याज दर पर, आसान कागजी कार्यवाही के साथ लोन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |

Mudra Loan क्या है :

MUDRA का मतलब Micro Units Development & Refinance Agency Ltd जो कि भारत सरकार के द्वारा छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने और वित्तीय सहायता प्रदान कराने के उद्देश्य से स्थापित एक संस्था है इसकी शुरुवात माननीय प्रधानमंत्री जी ने FY 2016 के Union budget में की थी | Mudra Loan Yojana के तहत गैर कॉरपोरेट / सूक्ष्म उद्योगों को 50 हजार से 10 लाख तक की Loan सुविधा Banks, NBFCs और MFIs के माध्यम से प्रदान की जा रही है |  लोन सुविधा तीन श्रेणियों में उपलब्ध है

शिशु लोन: 50,000 रुपये तक । 
किशोर लोन: 50,000 रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये से कम लोन |
तरुण लोन: 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक |

मुद्रा लोन की ब्याज दर

इस सरकारी योजना की ब्याज दर 9% से 12% के बीच हो सकती है जो कि लोन देने वाले बैंक या माइक्रो फाइनेंस पर निर्भर करता है और समय से पहले लोन चुकाने पर ब्याज के रूप में लगने वाली राशि को माफ भी किया जा सकता है


10 लाख रुपए तक मिलेगा लोन

Mudra Loan योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपए तक की राशि ही प्राप्त की जा सकती है जिसको चुकाने का अधिकतम समय 7 वर्ष तक हो सकता है लोन के लिए आवेदन मंजूर होने के बाद लोन की राशि मुद्रा खाते में भेज दी जाती है और आपको एक मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है जो डेबिट कार्ड की तरह होता है जिसका उपयोग लोन राशि को निकालने के लिए किया जाता है

मुद्रा लोन का लाभ किसे मिल सकता है

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के सभी कारोबारी Mudra Loan Yojana के तहत आवेदन कर सकते है जैसे दुकानदार, फल सब्जी विक्रेता, रिपेयर शॉप, छोटे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, छोटे सर्विस सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, नॉन कृषि क्षेत्र में मुर्गी पालन, दुग्ध व्यवसाय आदि

स्वयं का कारोबार शुरू करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को भी इसका लाभ मिल सकता है

मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इस योजना के तहत बिना किसी इनकम डॉक्यूमेंट्स, बिना किसी संपत्ति के गिरवी रखे, खुद का रोजगार शुरू करने या कारोबार का विस्तार करने के लिए लोन लिया जा सकता है इस तरह जिन छोटे कारोबारियों के पास किसी भी तरह के इनकम के डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं है ऐसे लोग भी इस योजना का फायदा उठा सकते है

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स नीचे दिए गए है :
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • रेसिडेंशियल प्रूफ
  • बिजनेस की डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इंदौर में मुद्रा लोन 

( Mudra Loan Indore ) 

के लिए आवेदन कैसे करे ?

अन्य सभी तरह के लोन जैसे Home Loan, Personal Loan, Busines Loan, Mortgage Loan के आवेदन प्रक्रिया की तरह ही Mudra Loan Indore के लिए भी यहां Banks और Micro Financial Institute मौजूद है आवेदन की प्रक्रिया को इस योजना के तहत लोन देने वाले किसी भी बैंक या माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जाकर पूरा किया जा सकता है इसकी जानकारी किसी भी Authorised Financial Consultant / Agent से ले सकते है हालाकि इस सरकारी योजना में कम आर्थिक लाभ मिलने के कारण बहुत कम लोग ही इसका प्रचार प्रसार करते है और यह भी देखा गया है कि इस योजना के तहत लोन दिलाने के बदले में कुछ लोग मोटी रकम भी वसूल कर लेते है इसलिए धोखाधड़ी से बचने और मुद्रा लोन योजना या इससे संबंधित ऋणदाता के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप https://www.mudra.org.in/ पर विजिट कर सकते है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा मुद्रा लोन योजना के तहत सीधे आवेदन करने के लिए आप https://mudramitra.in ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है |








और नया पुराने