इंदौर में Used Car Loan | Pre Owned Car Loan in Indore | Used Car Finance in Indore


Used car loan in indore


इंदौर में Used Car या Pre Owned Car Market पिछले कुछ सालों में New Car Market के मुकाबले दुगनी रफ्तार से बढ़ चुका है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि New Car की कीमत उसके खरीदने के पहले ही दिन से कम हो जाती है और 6 से 12 माह के भीतर ही खरीदी बिक्री होने पर 1-2 लाख रुपए तक का अंतर देखने को मिलता है ऐसे में यदि किसी आम आदमी के जेब में थोडी भी रकम हो तो Car Finance in Indore Loan Providers के जरिए अपनी मनपसंद कार खरीदने का सपना पूरा किया जा सकता है


हालांकि Used Car Finance in Indore के लिए सभी लोन प्रोवाइडर के Interest Rate और फीस, New Car Finance के मुकाबले अधिक होते है किन्तु समय समय पर मिलने वाले सीजनल ऑफर के तहत लोन लेकर इन खर्च को भी कम किया जा सकता है इसके लिए इंदौर में Used Car Loan Providers की सही जानकारी होना जरूरी है


कोरोना काल के बाद से ही social distancing के कारण अपने खुद की कार की जरूरत ज्यादा महसूस होने लगी है घर की पहली जरूरत पूरी होने के बाद लोगो की दूसरी जरूरत शायद कार लेने की हो सकती है चाहे वह New car हो या फिर एक या दो साल किसी के द्वारा उपयोग की गई Used Car हो | अगर आप भी इंदौर में पुरानी कार Used Cars in Indore खरीदने का सोच रहे है और Used Car Loan in Indore के लिए सबसे अच्छे Option और Offer की तलाश कर रहे है तो इस लेख में इसकी सामान्य जानकारी उपलब्ध है


अक्सर देखा गया है कि नई कारों के Promotion के साथ ही गाड़ियों के शोरूम पर ही Spot Finance Option उपलब्ध रहते है किंतु यदि आप किसी परिचित, रिश्तेदार, छोटे डीलर या फिर Direct Seller से कोई पुरानी कार खरीदने का सोच रहे है तो फिर आपको Car loan की जानकारी के लिए अलग अलग Loan Providers के पास जाना पड़ता है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है समय अलग बर्बाद होता है इसके लिए सबसे बेहतर यह होगा कि online किसी ऐसे प्लेटफार्म की खोज की जाए जहां सभी Used Car Finance in Indore से जुड़ी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाए


इस पोस्ट में भले ही Used Car Loan in Indore से जुड़ी हुई सामान्य जानकारी उपलब्ध है जिससे की एक बेहतर कार लोन चुनने में मदद मिलेगी पर बेहतर यह होगा कि लोन लेते समय इसकी अपडेटेड जानकारी जरूर देखें क्योंकि सभी बैंकों और एनबीएफसी के Offers और Interest Rate आए दिन समय के अनुसार बदलते रहते है


Used Car Finance in Indore Interest Rate

यूज्ड कार फाइनेंस इंदौर के लिए ब्याज दरें

पुरानी कार खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि कार खरीदने की जरूरत या शौक भी पूरा हो जाता है और कीमत भी कम ही चुकानी पड़ती है इस प्रकार अधिक से अधिक लोगो की जरूरतों और बढ़ते हुए Used Cars in Indore Market को देखते हुए बहुत सी सरकारी और गैरसरकारी बैंक, एनबीएफसी Used Car Finance in Indore के लिए कम से कम ब्याज दर पर अच्छे Offers के साथ लोन सुविधा भी देते है

ग्राहकों के प्रोफाइल के अनुसार इनमे बदलाव भी किए जा सकते है Lowest Interest Rate के आधार पर top Used Car Loan Providers in Indore

Used Car Loan Financers in Indore Interest Rate
SBI Used Car Loan in Indore 7.95%-8.65%
HDFC Used Car Loan in Indore 13.75%-16%
Bank of Baroda Used Car Loan in Indore 10.70%-13.45%
TATA Capital Used Car Loan in Indore Starting From 15%
Axis Bank Used Car Loan in Indore 13.20%-16.35%
ICICI Bank Used Car Loan in Indore 11%-15.50%


Used Car Loan in Indore Processing Fees

यूज्ड कार लोन इंदौर के लिए प्रोसेसिंग फीस

लोन प्रोवाइडर द्वारा पहले ग्राहक की प्रोफाइल और इनकम एलिजिबिलिटी के आधार पर Pre Sanction Offer किया जाता है अधिकांश इसके लिए कोई फीस चार्ज नहीं करते जबकि Used Car Loan के Disbursement के समय 2% या कम से कम 5000 रुपए तक लिया जाता है कभी कभी सीजनल ऑफर के तहत यह फीस माफ भी हो जाती है Lowest Processing Fees के आधार पर Top Used Car Loan Providers in indore :

Used Car Loan Financers in Indore Processing Fees
SBI Used Car Loan in Indore 1.25% of Loan Amount + GST Max Rs 10000/ + GST Min Rs 3750/ + GST
HDFC Used Car Loan in Indore 0.5% of the Loan Amount Max Rs 8000/ + GST Min Rs Rs 3500/ + GST
Bank of India Used Car Loan in Indore 0.5% of Loan amount GST (Min Rs.2,500/- +GST & Max Rs.10,000/- +GST).
TATA Capital Used Car Loan in Indore Rs 10000 Or 1.75% of the Loan Amount Whichever is higher
Axis Bank Used Car Loan in Indore Rs. 6000 or 1% of loan amount, whichever is higher
ICICI Bank Used Car Loan in Indore 2% of loan amount or ₹ 15,000 whichever is lower


Used Car Loan in indore

ब्याज दर / Interest Rate : 7.95%- 16%

लोन की अवधि / Loan tenure : 5-7 Years

प्रोसेसिंग फीस / Processing Fees : Rs 2500 to 3% 

EMI Starting : Rs 1556 / per lacs per month


Used Car Finance in Indore Documents Required

यूज्ड कार फाइनेंस इंदौर के लिए दस्तावेजों की सूची

कार फाइनेंस के लिए आवेदक की इनकम और खरीदी जाने वाली कार से संबंधित Documents चेक किए जाते है जिसमे आवेदक की पहचान और पते, इनकम के स्रोत, किस तरह की इनकम आ रही है और कार की वैल्यूएशन, कंडीशन, सेलर के पास कार के मालिकाना हक से संबंधित डॉक्यूमेंट्स देखे जाते है जिसकी सूची नीचे दी गई है

पहचान पत्र / आई डी प्रूफ

पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस

पते का प्रमाण / एड्रेस प्रूफ

बिजली का बिल / आधार कार्ड / पासपोर्ट / वोटर आईडी / रेंट एग्रीमेंट

आय का प्रमाण / इनकम प्रूफ

सैलरीड के लिए : पिछले 3 माह के सैलरी स्लिप, 2 साल के फॉर्म नंबर 16 या ITRs

बिजनेस के लिए : पिछले 3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न फाइल, कंप्यूटेशन, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट और बैलेंस शीट

बैंक स्टेटमेंट / Bank Statement 

पिछले 6 माह का स्टेटमेंट जिसमे सैलरी या बिजनेस इनकम के ट्रांजेक्शन हो

कार से संबंधित डॉक्यूमेंट्स

RC ( Registration Certificate )
Valuation Report
Insurance Copy

इंदौर में यूज्ड कार लेने से पहले जरूर चेक करे

  • कार से संबंधित डॉक्यूमेंट्स
Used Car का Registration Certificate और इंश्योरेंस के पेपर जरूर देखे इसमें दर्ज Engine Number और Chassis Number का मिलान करने के बाद ही गाड़ी खरीदना चाहिए
  • कार की कंडीशन
पुरानी कार खरीदते समय सबसे जरूरी होता है इसके पार्ट्स को चेक करना कि सभी ठीक से काम कर रहे है या नहीं इसके लिए ऐसी जगह टेस्ट ड्राइव ले लेना चाहिए जहां पर ट्रैफिक कम हो और बेहतर यह होगा कि किसी अच्छे मैकेनिक को एक बार दिखा ले जिससे यह पता किया जा सकता है कि पहले कार का एक्सीडेंट तो नही हुआ
  • गाड़ी की हिस्ट्री और सर्विसेज
गाड़ी पहली बार कब खरीदी गई किसके नाम पर खरीदी गई कितने बार इंश्योरेंस प्रीमियम भरी गई कोई लोन तो नही चल रहा यह सब ऑनलाइन देखा जा सकता है


इंदौर में यूज्ड कार खरीदने के बाद ये काम जरूर कर ले

  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ट्रांसफर
कार खरीदने के तुरंत बाद ही Registration Certificate अपने नाम करा लेना चाहिए यदि यह कार किसी दूसरे स्टेट की हो या पहले से ही कोई लोन चल रहा हो तो NOC भी जरूर ले लेना चाहिए
  • इंश्योरेंस ट्रांसफर
RC के साथ साथ कार का इंश्योरेंस भी ट्रांसफर कराना जरूरी होता है यदि इसकी वर्तमान पॉलिसी पहले ऑनर के नाम पर हो तो यह आपके किसी काम की नही है भले ही RC आपके नाम पर ट्रांसफर हो चुका हो

इंदौर में यूज्ड कार लोन के लिए चेक करे

Lowest Interest Rate : Used Car के लिए अलग अलग बैंको और एनबीएफसी की ब्याज दरें अलग हो सकती है जिनमे बहुत ज्यादा अंतर भी देखने को मिलता है इसलिए सबसे कम ब्याज दर के साथ ही लोन प्रोवाइडर का चुनाव किया जाना चाहिए

Lowest Processing Fees : Used Car के लिए Interest rate की तरह ही अलग अलग बैंको और एनबीएफसी की प्रोसेसिंग फीस भी अलग हो सकती है प्रोसेसिंग फीस के लिए लोन प्रोवाइडर से Negotiation किया जा सकता है

Documentation Charges : Loan लेते समय प्रोसेसिंग फीस के अलावा भी लोन प्रोवाइडर के द्वारा लीगल documents तैयार करने के लिए कुछ Charges लिए जाते है इनको भी समझ लेना चाहिए

Pre closure Charges : लोन की अवधि पूरा करने से पहले ही बकाया राशि चुकाने पर अधिकतर लोन प्रोवाइडर 2%-5% तक शुल्क वसूल करते है अगर आपको लगता है कि ली जा रही रकम समय से पहले चुका दी जायेगी तो ऐसे financiers का चुनाव करे जहां यह शुल्क 0% हो या कम हो

Part payment Penalty : लोन की अवधि के बीच में ही कुछ राशि जमा करने पर भी लोन प्रोवाइडर्स के द्वारा शुल्क लिया जाता है




और नया पुराने