TATA Housing Finance Indore 

इंदौर में टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस, Home Loan और Plot Loan के लिए प्रमुख NBFC में शामिल है जहां से अधिकतम 30 वर्ष के लिए कम EMI पर अधिक से अधिक लोन प्राप्त किया जा सकता है इसकी शुरुवाती ब्याज दर 8.75% हो सकती है जो कि आवेदक के प्रोफाइल, सिबिल स्कोर, लोन अमाउंट जैसे कारकों पर निर्भर करती है इस प्रकार Salaried, Self Employed और Professional की Loan Eligibility के आधार पर मकान या फ्लैट की मार्केट वैल्यू का अधिकतम 90% लोन प्राप्त किया जा सकता है जबकि प्लॉट खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अधिकतम 75-80% तक लोन लिया जा सकता है 


TATA Capital Housing Finance Indore Interest Rate 

CIBIL SCORE SAL / SEP / SENP  NANO PRIME SAL OTHER 
>750+/0/1 8.65-8.75% 9.15% 9.10-9.25%
700-749 8.90-9.40% 9.35% 9.35-9.50%
<700 9.40-9.50% 9.85% 9.85-10.00%

Source : TATA capital official website and Local branch


Tata Housing Finance Indore Processing Fees Offer

इंदौर में होम लोन के लिए बैंको और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के द्वारा प्रोसेसिंग फीस 0.25% से लेकर 2% तक या फिर कम से कम Rs 10000 (+Taxes) लिया जाता है और समय पर डिस्काउंट प्रोसेसिंग फीस ऑफर का फायदा भी दिया जाता है 

टाटा हाउसिंग फाइनेंस इंदौर करंट प्रोसेसिंग फीस ऑफर के तहत मात्र Rs 999 (+Tax)  में होम लोन की पूरी प्रोसेस का फायदा उठाया जा सकता है जिसकी आखरी तारीख 31 दिसंबर 2022 है 


TATA Housing Finance Indore Documents Required 

टाटा हाउसिंग फाइनेंस इंदौर के लिए जरुरी डॉक्युमेट्स

TATA HOME LOAN REQUIRED DOCUMENTS CHECKLIST
IDENTITY PROOF पहचान पत्र
पैन कार्ड | पासपोर्ट | ड्राइविंग लाइसेंस | वोटर आईडी 
RESIDENCE ADDRESS PROOF - निवास प्रमाण पत्र 
बिजली का बिल | रेंट एग्रीमेंट | आधार कार्ड 
INCOME PROOF FOR SALARIED | नौकरीपेशा के लिए 
  • पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप 
  • पिछले 2 साल का फॉर्म नंबर 16 या इनकम टैक्स रिटर्न
INCOME PROOF FOR SELF EMPLOYED /  व्यापारी या बिज़नेस के लिए 
  • पिछले 3 साल के इनकम टैक्स फाइल 
  • प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट बैलेंस शीट के साथ 
  • बिज़नेस लाइसेंस गुमास्ता या नगर निगम 
पिछले 6 माह का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट सेविंग ( सैलरी ) या 1 वर्ष का करंट अकाउंट स्टेटमेंट 
टाटा हाउसिंग फाइनेंस के Application Form के साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
ख़रीदे जाने वाली प्रॉपर्टी के सभी डाक्यूमेंट्स सेल एग्रीमेंट के साथ
अन्य डाक्यूमेंट्स जैसे करंट लोन स्टेटमेंट etc


TATA Housing Finance Indore Maximum Loan

टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस इंदौर से अधिकतम लोन कैसे लिया जा सकता है ?

इंदौर में टाटा हाउसिंग फाइनेंस, होम लोन और प्लॉट लोन लेने वाले उन ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है जिनके द्वारा खरीदी जा रही प्रॉपर्टी की Agreement Value और Market Value में बड़ा अंतर आ रहा है | एक हाउसिंग फाइनेंस होने के नाते यहां से इस प्रकार की स्थिति में अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है जबकि सभी बैंको और अन्य दूसरी हाउसिंग फाइनेंस कम्पनियों में अधिकतम लोन की यह सुविधा बहुत ही कम देखने को मिलती है 

इंदौर के कई इलाके जैसे सुपर कॉरिडोर, उज्जैन रोड, कनाडिया रोड, विजय नगर में शहर से नजदीक की ओर स्थित टाउनशिप में लोकेशन के फायदे और उच्च कोटि की सुविधाओं के कारण प्रॉपर्टी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे कि इन टाउनशिप में प्रॉपर्टी की गाइडलाइन वैल्यू और मार्केट वैल्यू में बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है ऐसे में लोन अमाउंट की गणना कम गाइडलाइन वैल्यू पर किए जाने की स्थिति में कई ग्राहकों के लिए लोन लेना मुश्किल हो जाता है 


इस प्रकार अधिकतम लोन की जरूरत होने पर TATA Housing Finance Indore की मार्केट वैल्यू पर आधारित लोन स्कीम बेहतर विकल्प साबित होती है 


TATA Housing Finance Indore Plot Loan 

टाटा हाउसिंग फाइनेंस इंदौर की प्लॉट लोन स्कीम के तहत प्लॉट की मूल कीमत / Agreement Cost के साथ अन्य सभी सुविधाओं से जुड़े खर्चों को जोड़कर अधिकतम लोन अमाउंट की गणना की जाती है 

आवासीय प्लॉट के लिए बड़े अंतर वाली कॉलोनियों में एग्रीमेंट वैल्यू का 300%-400% से भी अधिक लोन लिया जा सकता है बस शर्त यह रहती है कि लोन अमाउंट, प्लॉट की Market Value का 75% से अधिक नही होना चाहिए

यहां से अन्य खर्चों के लिए अलग से दी जाने वाली राशि पर लगने वाली ब्याज दर भी होम लोन की ब्याज दर के बराबर या थोड़ी अधिक हो सकती है

जबकि अधिकतर बैंको और हाउसिंग फाइनेंस कम्पनियों में Agreement Cost के ऊपर दी जाने वाली इस राशि पर 1% से 2% तक अधिक ब्याज लिया जाता है 


अधिकतम लोन लेने के लिए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध

TATA Housing Finance Indore से लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए अन्य स्रोत से हो रही आय को भी जोड़कर अधिकतम लोन अमाउंट की गणना की जाती है 

अक्सर देखा गया है कि डॉक्युमेंट्स में कमी होने के कारण अधिकांश लोन ग्राहकों को जरूरत के अनुसार लोन मिलना मुश्किल हो जाता है ऐसे ग्राहक जिनके पास अन्य स्रोत से हो रही इनकम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध नही होते है उनके लिए TATA Housing Finance के पास ऐसी लोन स्कीम्स उपलब्ध है जिसके द्वारा अन्य स्रोत से हो रही इनकम को भी जोड़कर अधिक से अधिक लोन अमाउंट की गणना की जाती है 

कई ऐसे रिटेल छोटे या बड़े व्यवसायी जैसे किराना मर्चेंट, रिटेल शॉप या प्रोफेशनल जैसे डॉक्टर जिनके लिए डेली कैश के ट्रांजेक्शन की अकाउंटिंग रखना मुश्किल होता है जिससे कि इस प्रकार की इनकम के लिए इन लोगो के पास कोई डॉक्युमेंट्स तैयार नहीं रहते है टाटा हाउसिंग फाइनेंस की लोन स्कीम्स के द्वारा इस प्रकार हो रहीं इनकम को भी देखकर लोन अमाउंट की गणना की जाती है 

tata housing finance indore



TATA Housing Finance Indore Mortgage Loan

टाटा हाउसिंग फाइनेंस इंदौर से Residential या Commercial Property जैसे प्लाट, मकान, फ्लैट, शॉप आदि को गिरवी रखकर बड़ी रकम प्राप्त की जा सकती है
 
किसी भी तरह के बड़े खर्चे जैसे बच्चो की शादी, एजुकेशन, मेडिकल खर्च, बिज़नेस में कैपिटल की जरुरत या अन्य प्रॉपर्टी खरीदने के लिए तुरंत पैसो की जरुरत के लिए TATA Housing Finance Indore Mortgage Loan एक फायदेमंद विकल्प साबित हो सकती है
        
इंदौर में किसी प्रॉपर्टी को खरीदने में आ रही मुश्किल हो या फिर किसी भी महंगे लोन को बंद करने के लिए भी TATA Housing Finance Indore Mortgage Loan सबसे अच्छा विकल्प है 

टाटा हाउसिंग फाइनेंस मॉर्टगेज लोन
लोन अमाउंट १० लाख से १० करोड़ तक
Interest Rate Starting from 9.60%*
15-20 वर्ष के लिए प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू का ७५% तक लोन


TATA Housing Finance Indore Commercial / Industrial Loan

इंदौर में किसी भी कमर्शियल या इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए भी TATA Housing Finance Indore से लोन लिया जा सकता है

टाटा हाउसिंग फाइनेंस कमर्शियल इंडस्ट्रियल लोन
लोन अमाउंट १० लाख से १० करोड़ तक
Interest Rate Starting from 9.75%*
15-20 वर्ष के लिए प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू का ७0% तक लोन


और नया पुराने